Breaking News

निर्वाचन सूची को लेकर डीएम से शिकायत

औरैया। विकासखंड सहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरबंशपुर मजरा पूर्वा खगन निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने ग्राम प्रधान व बीएलओ पर पंचायत निर्वाचन सूची में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मामले की जांच कराई जाने एवं वोट बड़वाये जाने की गुहार लगाई है।

विकासखंड सहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरबंशपुर के मजरा पूर्वा खगन निवासी मोहित पांडे पुत्र सुरेंद्र बाबू पांडे ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं बीएलओ मिलकर पंचायत निर्वाचन सूची 2020 – 21 में भारी गड़बड़ी कर रहे हैं। उन लोगों ने अवैध तरीके से करीब 150 वोट बढ़वाये हैं। जबकि बढ़वाये गये वोटर गांँव में नहीं रहते हैं।

पीड़ित ने कहा कि नये व्यक्तियों के नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं। जोकि असल में वोटर हैं। उनके वोट काटे जा रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा जांचोपरांत वास्तविक वोट बढ़वाये जाएं। जिससे जनता के लोगों को न्याय मिल सके।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...