Breaking News

चीन सीमा पर तुरंत पहुंचेगी सेना, केंद्र ने नेलांग घाटी में 2 सड़क निर्माण योजना को दी मंजूरी

नई दिल्ली। उत्तराखंड और देश के दोनों के लिए अच्छी खबर है. सामरिक दृष्टि के महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी में केंद्र सरकार ने दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है. ये दोनों सड़कें चीन बॉर्डर को जोड़ती हैं. दोनों सड़कों के बनने से भारतीय सेना की पहुंच चीन सीमा तक आसान हो जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी दी है.

चीन सीमा पर तुरंत पहुंचेगी सेना, केंद्र ने नेलांग घाटी में 2 सड़क निर्माण योजना को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दोनों सड़कों को लेकर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाओं को सशक्त एवं सुरक्षित बनाया जा रहा है.

इसी कड़ी में राज्य की चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक एवं मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने और उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

About reporter

Check Also

200 वर्षों में सालेह में पहली बार पड़ रही इतनी भीषण गर्मी, मानव प्रेरित जलवायु परिवर्तन इसकी बड़ी वजह

वर्ल्ड वेदर एट्रिब्युशन (डब्ल्यूडब्ल्यूए) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अफ्रीका के ...