Breaking News

सुबह शाम पिटाई, एक बार खाना, बच्चों ने सुनाई बोको हराम के जुल्म की दास्तां

नाइजीरिया में बोको हराम की कैद से छूटे स्कूली बच्चों ने इस इस्लामी आतंकी संगठन के जुल्म की दास्तां को बताया. धूल से सने कपड़े पहने ये बच्चे कत्सिना पहुंचने के बाद भी घबराए और थके हुए दिखाई दे रहे थे. इन बच्चों को उनके माता-पिता से मिलने के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी से मिलवाया गया. जहां इन मासूमों ने आतंकवादियों के किए गए बर्बर हमले को लेकर खुलकर बात की.

बच्चों ने बताया कि देखने में वे किसी डकैतों की तरह लग रहे थे, लेकिन उन्होंने खुद को इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम का सदस्य बताया था. वे हमें हर सुबह और हर रात को पीटते थे. उनकी पिटाई के बाद हमें बहुत दर्द होता था. पूरे दिन में वे हमें केवल एक बार खाना और दो बार पानी देते थे.

बता दें कि इन बच्चों का कत्सिना राज्य के एक बोर्डिंग स्कूल से पिछले शुक्रवार को बोको हराम के आतंकियों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद इस आतंकी संगठन के सरगना अबू बकर शेखू ने एक ऑडियो संदेश जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. उसने कहा था कि इस स्कूल में पश्चिमी शिक्षा दी जा रही है, जो इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है.

नाइजीरिया की सेना ने बताया कि उन्हें बच्चों के लोकेशन के बारे में सटीक सूचना मिली थी. जिसके बाद की गई कार्रवाई में इन सभी बच्चों को छुड़ा लिया गया. हालांकि सेना ने अभियान से जुड़े हुए किसी भी अन्य जानकारी को जारी नहीं किया. सरकार ने इस बारे में भी कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या इसके लिए किसी तरह की फिरौती दी गई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...