एटा। जनपद पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा से अवैध रूप से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 700 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत करीब 52 लाख रु है के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों पर विशेष चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात,स्वाट टीम एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही मे ये तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम छितौनी के पास स्टेट हाइवे पर 2 टाटा 407 एवं एक बंद बॉडी के ट्रक मे प्लाई एवं फोम के गद्दों मे छिपाकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब को बरामद किया है।
गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब की 700 पेटी जिनकी कीमत करीब 52 लाख आंकी गई है के साथ हरियाणा निवासी 4 शातिर तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं।इन सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह