लखनऊ। पूर्व सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे से रिक्त सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लड़ाने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में 10 उम्मीदवारों के नाम का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का फैसला किया गया। तय हुआ कि 14 जुलाई को इस संबंध में लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी।
लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि कल दिल्ली में सेना के उपप्रमुख का पदभार संभालेंगे
बैठक में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 3-3 उम्मीदवारों के नाम तय करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को पैनल भेजने और पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान करने का निर्णय हुआ। इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
‘भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीटा’, शुभेंदु अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश में वृहद स्तर पर होने वाले पौधरोपण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता की रणनीति तय की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।