फेसबुक के स्वामित्व वाले एप WhatsApp ने हिंदुस्तान सरकार को जानकारी दी है कि इस्रायल के एनएसओ ग्रुप द्वारा हैकिंग में हिंदुस्तान के 121 लोगों को निशाना बनाया गया जिनमें से 20 लोगों के फोन के डाटा चोरी हुए, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है जिन लोगों के फोन से डाटा चोरी हुए हैं उनमें क्या-क्या शामिल हैं। बता दें कि एनएसओ ग्रुप ने पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए दुनियाभर के 1,400 लोगों की जासूसी की है।
व्हाट्सएप ने मांगी माफ
हाल ही में सूत्रों के हवाले से समाचार मिली थी कि व्हाट्सएप ने सरकार से पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए हैकिंग को लेकर माफी मांगी है। साथ ही भरोसा जताया है कि इससे जुड़ी चिंताओं को दूर करने को सभी सुरक्षा तरीका सुनिश्चित किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने व्हाट्सएप से अपनी सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश देते हुए बोला था कि अगर भविष्य में उसकी सुरक्षा में सेंध लगती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।