अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल (Vice Chancellor Prof. Pratibha Goyal) के दिशा-निर्देश में स्वामी विवेकानन्द सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
अयोध्या में जन्मे भगवान श्रीराम ने सम्पूर्ण विश्व को पढ़ाया पाठ- प्रो अजय प्रताप सिंह
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिया चैरसिया ने सत्यम शिवम सुंदरम एवं अभिषेक श्रीवास्तव ने गणेश वन्दना के एकल गायन सभागार में श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वहीं छात्र-छात्राओं के एकल गायन, ग्रुप गायन, शेरोशायरी, कविता पाठ जनश्रोताओं द्वारा सराहे गए एवं पूरा सभागार तालियों की आवाज से गूज उठे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर, राजा मोहन पीजी कालेज, साकेत पीजी कालेज, झुनझुन पीजी कॉलेज व गुरुनानक पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर सहभागिता दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अश्विनी पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नही है। इन्हें विश्वविद्यालय मंच प्रदान कर रहा है। निश्चित ही अपने कौशल के बल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं की प्रतिभा का विकास होता है। मंच का संचालन सृजनिका मिश्रा एवं मीनाक्षी पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक कार्यक्रम की सहसंयोजक प्रो नीलम पाठक द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो फारुख जमाल, प्रो गंगा राम मिश्रा, डॉ संजय चैधरी, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ आशुतोष पाण्डे, डॉ शिवांश कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशीष पटेल, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ प्रतिभा, डॉ स्वाति पटेल, डॉ स्वाति सिंह, डॉ शाम्भवी शुक्ला, डॉ रामजीत सिंह यादव, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ मणिकांत त्रिपाठी, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ महेन्द्र पाल सिंह अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।