Breaking News

एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन

इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत प्रदेश के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए निर्देश दिया गया था। इसी के तहत जनपद इटावा के भी सभी 21 स्थानों पर महिलाओ के लिए हेल्पडेस्क स्थापित की गई है।

जिन्हें विशेष रूप से संचालित करने के लिए अलग से सभी थानों पर कार्यालय बनाए जा रहे हैं।इनका निर्माण कार्य सभी थानों पर चल रहा है।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने थाना भरेह एवं थाना बिठौली पर बनाये गए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन महिला हेल्प डेस्क को हाईटेक बनाने के लिए जनपद मुख्यालय की ओर से सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं।

जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनिटरिंग की जा सके।महिला हेल्प डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान एएसपी सिंह ने ठंड से बचने के लिए चौकीदारों को कंबल एवं अन्य उपहार भी दिए।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...