Breaking News

स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंदौली से छह खिलाड़ी लेंगे भाग

चन्दौली। जनपद में 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाली 9वी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन के देख रेख में आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं गौरतलब है कि चंदौली जनपद से भी खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिला किकबॉक्सिंग संघ के सचिव इलियास अहमद ने बताया कि 62 केजी में अनुराग तिवारी,60 केजी में शिवांग पाल,56 केजी में सुहेल,51 केजी में विशाल कुमार,46 केजी में दिलीप कुमार एवं बालिका वर्ग 34 केजी में आदिति कुमारी अपने-अपने आयु वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें।

इस अवसर पर संजय चौहान, गोविंदा खरवार, बरखा रानी एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के जिला महासचिव व चंदौली ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...