Breaking News

Asus zenfone 5z को ख़रीदा जा सकता हैं बहुत ही कम मूल्य पर,जाने क्या हैं इसकी कीमत…

अगर आप पिछले वर्ष लॉन्च हुए Asus zenfone 5z को बजट से ज्यादा मूल्य होने की वजह से खरीदने से चुक गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि इस Smart Phone को 4,000 रुपये छूट के साथ खरीदा जा सकता है. Smart Phone को कम मूल्य के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर चल रहे Mobile Bonanza Sale के दौरान खरीदा जा सकता है. कंपनी की यह सेल 21 जून यानी कल तक चलेगी. ऐसे में आपके पास बस कल भर का मौका है asus zenfone 5z को 21,999 रुपये की शुरुआती मूल्य के साथ खरीदे का.Asus Zenfone 5Z डिस्काउंट मूल्य  ऑफर्स

Asus Zenfone 5Z को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी ने इसकी मूल्य में 5,000 रुपये की कटौती की थी. इसके बाद फोन को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा था. अब ग्राहक Smart Phone को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो खरीदारी के दौरान एक्सिस ( Axis ) बैंक के क्रेडिट  डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अतिरिक्त फोन को 17,900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है. साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का लाभ भी मिल रहा है.

Asus Zenfone 5Z स्पेसिफिकेशंस  कैमरा

स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल HD+ (1080×2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले दी गयी है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है.बात करें कैमरे की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू  सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलता जो सेंसर एफ/2.2 अपर्चर  120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है. यह एफ/2.0 अपर्चर  4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है. फ्रंट  रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं. इस फोन में फेस अनलॉकिंग  फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे विशेषता मिलेंगे.इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...