अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने करियर में कई यादगार स्पैल डाले जिसने उन्हें महान गेंदबाज के तौर पर स्थापित किया। पाक के विरूद्ध 10 विकेट हासिल करने का उनका नायाब रिकॉर्ड भी उसी में शामिल है। अनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla) पर पाक (Pakistan) के विरूद्ध एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
पाकिस्तान के विरूद्ध ‘परफेक्ट 10’
पाकिस्तान व हिंदुस्तान के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में कुंबले ने पारी के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। कोटला टेस्ट में टीम इंडिया ने पाक को 420 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य हासिल करने उतरी पाक की आरंभ अच्छी रही व ओपनर सईद अनवर व शाहिद अफरीदी ने शतकीय साझेदारी भी कर ली थी। हालांकि इसके बाद अनिल कुंबले ने सबसे पहले शाहिद अफरीदी को 41 रन पर आउट किया।
इसके बाद उन्होंने एजाज अहमद को भी पहली ही गेंद पर पेवेलियन की राह दिखा दी। इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, मोइन खान, सईद अनवर व सलीम मलिक भी कुंबले की फिरकी का शिकार हो गए। आखिर में कुंबले ने पाक के कैप्टन वसीम अकरम को पेवेलियन लौटाकर सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए। कुंबले के दम पर पाक की टीम 207 रनों पर ढेर हो गई थी व टीम इंडिया को 212 रन से जीत मिली थी। कुंबले ने 2008 में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भी इसी मैदान पर खेला
भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं कुंबले
अनिल कुंबले टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उनसे पहले वर्ष 1956 में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। लेकर ने उस मैच में कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद अनिल कुंबले ने ये कारनामा किया। अनिल कुंबले ने हिंदुस्तान के लिए 132 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 619 विकेट लिए। वो हिंदुस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम इंडिया के लिए 271 वनडे खेलकर 337 विकेट भी हासिल किए।
मैकेनिकल इंजीनियर से अनिल कुंबले रोड तक
हिंदुस्तान के किसी भी अन्य युवा क्रिकेटर की तरह अनिल कुंबले भी देश के लिए खेलना चाहते थे व उनका ये सपना पूरा भी हुआ। उनके सम्मान में बेंगलुरु में एक रोड का नाम अनिल कुंबले रोड रखा गया है। इसके अतिरिक्त अनिल कुंबले को संसार के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटरों में गिना जाता है। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी
पाक के विरूद्ध परफेक्ट 10 को लेकर हर कोई अनिल कुंबले को याद करता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हिंदुस्तान के इस पूर्व महान स्पिनर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दरअसल, कुंबले क्रिकेट इतिहास में अपनी गेंद पर सबसे ज्यादा ज्यादा कैच लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंकाई महान मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दोनों ने अपने करियर में 35 कॉट एंड बोल्ड विकेट लिए हैं।
कभी तेज गेंदबाज थे अनिल कुंबले
कम लोग जानते हैं कि अनिल कुंबले आरंभ में तेज गेंदबाजी किया करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन को अपना हथियार बना लिया। हालांकि उनकी गेंदबाजी में तेज गेंदबाज की छाप हमेशा नजर आती थी व यही वजह है कि उनकी फ्लिपर (तेज गेंद) उनके करियर के दौरान उनका मुख्य हथियार रही।