Breaking News

40 साल की उम्र में श्रिया सरन ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, वायरल हुई ये तस्वीर

श्रिया सरन साउथ की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं.40 साल की उम्र में भी श्रिया की खूबसूरती ऐसी है कि लाखों लोग उसके दीवाने हो जाते हैं.श्रिया सरन उम्र के साथ और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं.

कजरारी आंखें, लाइट शेड की लिपस्टिक, श्रिया बिल्कुल कयामत लग रही थीं . श्रिया ने सिल्वर एक्सेसरीज से लुक को पूरा किया. श्रिया ने हाई स्लिट ड्रेस के साथ स्टाइलिश फुटवियर. श्रिया का रिवीलिंग लुक देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.श्रिया ने सिल्वर और व्हाइट गाउन में अपनी सांवली खूबसूरती का जलवा बिखेरा.

About News Room lko

Check Also

महज 19 साल में बनीं स्टार, और 25 की उम्र में जीत लिया नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन और चमकीली दिखती है अंदर से उतने ही ...