फ़िरोज़ाबाद । थाना लाइनपार क्षेत्र कुर्रीकूपा में समाजसेवक Atul Yadav ने ग्रामीणों के मदद से एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। यहां आग लगने से चारो तरफ अफरा-तफरी होने के बावजूद अतुल यादव के साहस से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
समय रहते Atul Yadav की सूझ-बूझ ने बचायी जान
दरअसल कुर्रीकूपा क्षेत्र में स्थित कूड़े के लंबे ढेर में किसी कारण आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इसमें से भयंकर लपटें उठने लगी।
इसी दौरान वहां से नगला गुमान के समाजसेवी अतुल यादव का निकलना हुआ तो आग देख उसे बुझाने के प्रयास में कुर्रीकूपा निवासी बिट्टू यादव की सबमर्सिबल पम्प से एवं ग्रामीणों की मदद से तुरंत पानी की तेज धार द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया।
आस पास काफी मकान होने के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन अतुल यादव व ग्रामीणों के सराहनीय कार्य ने इसे समय रहते संभल लिया।
ये भी पढ़ें – Yoga : डीएम संग सभी अधिकारी हुए शामिल
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)