Breaking News

अयोध्या कला-संस्कृति महाकुम्भ में होने वाले संगीत कुम्भ के लिए हुआ ऑडिशन, तैयारी बैठक

अयोध्या। भारतीय नव वर्ष (Indian New Year) पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय (01 से 05 अप्रैल को ) अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ (Ayodhya Kala-Sanskriti Mahakumbh) के अन्तर्गत होने वाले संगीत कुम्भ (Sangeet Kumbh) में प्रतिभाग करने हेतु गायन, वादन और नृत्य का ऑडिशन (Audition, Preparation) श्री लक्ष्मी चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रांगण में हुआ। ऑडीशन में प्रतिभाग करने हेतु अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, सुल्तानपुर, बाराबंकी आदि जिलों से कुल 70 संगीत प्रेमी कला साधकों ने अपने गायन, वादन और नृत्य ऑडिशन दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अंकित उपाध्याय ने बताया कि संगीत कुम्भ के अन्तर्गत लोक सांस्कृतिक नृत्य, गायन, वादन का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभाग करने हेतु अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, सुल्तानपुर, बाराबंकी आदि जिलों से कुल 70 संगीत प्रेमी कला साधकों ने अपने गायन, वादन और नृत्य ऑडिशन दिया। ऑडिशन में राम सूरत तिवारी, अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय, स्वर्ण लता शुक्ला, रचना श्रीवास्तव, मनीष प्रजापति, शिवम् निषाद, फरीदा बानो, आशीष श्री ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऑडिशन के बाद सागर कला भवन अयोध्या में हुई बैठक में अध्यक्ष एसबी सागर प्रजापति ने बताया कि सरकार की योजनाओं को साकार करने की दृष्टि से स्वदेश भारत को अयोध्या की कला, संस्कृति, पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से विगत वर्षों भांति इस वर्ष भी स्वदेश संस्थान द्वारा प्रभु श्रीराम जी की पावन धरती अयोध्या मे होने वाले अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ मे कला, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा , क्राफ्ट, संगीत , विज्ञान, अनुसंधान तथा पर्यावरण आधारित अनेक कार्यक्रमो का आयोजन प्रस्तावित हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य अयोध्या की कला, संस्कृति सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाओं का विकास, संरक्षण और उन्हें मंच प्रदान करना तथा भारत को अयोध्या कला संस्कृति पर्यटन से जोड़ना है।

इस अनूठे कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के साथ ही साथ अन्य देशो से भी लोग प्रतिभाग करने के लिए आ रहे है । विभिन्न क्षेत्रो के कलाकारों , साहित्यकारों व पर्यावरणविदो के साथ साथ देश भर से हजारों लोगो के आने की संभावना है ।

बैठक का संचालन करते हुए निदेशक अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ की शुरुआत स्वदेश तिरंगा यात्रा के साथ होगा और इसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड सामूहिक हनुमान चालीसा तथा गरबा महारास का भव्य आयोजन होगा जिसमें पांच हजार लोगों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है।

संरक्षक डिम्पल तिवारी ने कहा कि कला कुम्भ के अन्तर्गत चित्रकला, मूर्तिकला, क्रॉफ्ट, मेहंदी प्रतियोगिता, ऑउट डोर पेंटिग, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, हस्तशिल्प, मृदभांड, रंगोली, मेंहदी आदि का वर्कशॉप, प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने हेतु बड़े कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों के लिए आवेदन फॉर्म विद्यालय प्रभारियों द्वारा भराया जा चुका है। महाकुम्भ में प्रदर्शनी, क्रय – विक्रय, कला मेला आदि भी होगा।

संयोजक राम सूरत तिवारी ने कहा कि संस्कृति कुम्भ के अन्तर्गत विविध लोक कलाओं से सम्बन्धित नृत्य, नाटक, गायन, वादन, गरबा महारास तथा फोक अवॉर्ड शो, श्रीराम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शाम – ए – अवध म्यूजिकल नाइट, ट्रेडिशनल फैशन शो आदि का आयोजन भी होगा।
इंदरप्रीत सिंह बेदी ने बताया कि महाकुम्भ के अन्तर्गत रक्तदान कुम्भ का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक राकेश तिवारी, कोषाध्यक्ष सचिव राम आशीष, आशीष श्री, शिवम निषाद, शिवानी श्रीवास्तव , प्रशान्त कुमार, कृपा शंकर गुप्ता, इमरान खान, डॉ एस के मिश्रा, रीता शर्मा आदि सदस्य, पदाधिकारी एवं प्रभारी गण उपस्थित रहे ।

About reporter

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...