अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के स्वामी विवेकानंद सभागार (Swami Vivekananda Auditorium) में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट (Developed India Youth Parliament) कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के 50 प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव (One Country One Election) पर अपने बढचढ कर विचार रखे, जिसमें जूरी द्वारा 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट (State Level Youth Parliament) कार्यक्रम के लिए किया गया।
कार्यक्रम में राज्य संपर्क अधिकारी डॉ मंजू सिंह, क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना, प्रो मो शाहिद, जिला युवा अधिकारी सुधीर पांडेय ने चयनित युवाओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो अनुज कुमार पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या को नोडल जनपद के रूप में नामित किया गया था जिसमें गोंडा, बहराइच, अंबेडकरनगर को अयोध्या से संबद्ध किया गया।
इन जनपदों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव पर अपने विचार रखे। इसमें जूरी ने 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए किया है। इस आयोजन को सफल बनाने में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम शुक्ला, डॉरीमा सोनकर सहित अन्य की रही।