Breaking News

डॉ दिनेश शर्मा के सहयोग से बनेगा सभागार

लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के कार्यालय में एक सभागार बनाने के लिए रुपए दस लाख देने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि इससे अधिक पैसा भी लगेगा तो उसे प्रबंधन किया जाएगा।

👉लखनऊ से गोरखपुर के बीच रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बनेगी दीवार, जानें पूरा प्लान

उन्होंने लखनऊ विश्व विद्यालय कर्मचारी परिषद के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने अपने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कर्मचारी आवासों के निर्माण सहित अनेक कार्यों का उदहारण दिया।

उन्होने कहा विश्वविद्यालय की अर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये चार जिलों को कानपुर विश्वविद्यालय से अलग करके लखनऊ विश्वविद्यालय शामिल करने की पहल किया था। कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर रहेंगे, आवश्यकताएं होंगी तो प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, राज्यपाल अथवा मुख्यमंत्री से कर्मचारियो के प्रतिनीधि बनकर बात करेंगे।

👉तीन जुलाई से शुरू होंगी प्रयागराज एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट, यात्री जान ले पूरी खबर

कर्मचारी विश्वविद्यालय की आत्मा है इनको अलग करके विश्वविद्यालय की कल्पना नही कर सकते। डॉ दिनेश शर्मा ने कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की वकालत करते हुए अपने उद्बोधन में कर्मचारियों को जोड़ा कि पेंशन के संबंध में भारत सरकार ने केंद्रीय वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है.जो इस पर विचार कर रही है.

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...