Breaking News

राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि अब 5 अगस्त

लखनऊ। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग एवं अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2023 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2023 के अनुसार प्रथम चरण चयन परिणाम से प्रवेश लेने की अन्तिम 3 अगस्त 2023 तक निर्धारित थी। जिसे जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 5 अगस्त 2023 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित कर दी गई है।

राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि अब 5 अगस्त

विशेष सचिव ने बताया कि प्रथम चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित राजकीय एवं निजी संस्थान के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जाँच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले सकते हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...