Breaking News

औरैया: 273 क्वार्टर देशी व 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 13 गिरफ्तार

औरैया। जिले में पुलिस ने होली पर्व के मौके पर शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए 273 क्वार्टर देशी व 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली के त्योहार पर शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाये गये अभियान के तहत सहायल क्षेत्र में अभियुक्त मलखान निवासी पूर्वा फकीरे के कब्जे से 25 क्वार्टर, रामवीर उर्फ प्रहलाद यादव निवासी मुगरिहा के कब्जे से 20 क्वार्टर, विपिन कुमार निवासी पूर्वा क्षमा के कब्जे से 20 क्वार्टर, मनरेश निवासी रंजीत पूर्वा के कब्जे से 19 क्वार्टर, गिरजा शंकर निवासी पूराकला के कब्जे से 19 क्वार्टर, श्याम बाबू निवासी पूर्वा रंजीत के कब्जे से 18 क्वार्टर, दिबियापुर क्षेत्र में संजय निवासी गुंजनरोड दिबियापुर के कब्जे से 45 क्वार्टर, अयाना क्षेत्र में धीरज सिंह व जीतू कुमार निवासीगण भौतापुर के कब्जे से 35 क्वार्टर, अछल्दा क्षेत्र में पिंटू गौतम निबासी नगरिया के कब्जे से 26 क्वार्टर, बेला क्षेत्र में केसरी निवासी ग्राम नवादा पिपरौली शिव के कब्जे से 26 क्वार्टर व अजीतमल क्षेत्र में राजीव कुमार निवासी चांदपुर के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब के अलावा बिधूना क्षेत्र में अभियुक्त सर्वेश कुमार उर्फ कल्लू निवासी भाईपुर के कब्जे से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद की गयी। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...