Breaking News

औरैया: सितम्बर माह में मिले प्रतिदिन करीब 38 मरीज

औरैया। जनपद में प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी कोविड-19 संक्रमण गति पकड़े रहा। अकेले सितम्बर माह में जिले में प्रतिदिन करीब 38 मरीज मिले। जबकि इस माह में 21 मरीजों की मौत भी हुई है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो जिले में अप्रैल माह में कोरोना संक्रमितों के मिलने शुरूआत हुई थी, बाद से यह महामारी दिनों दिन बढ़ती चली गयी। जिले में अप्रैल माह में 13, मई माह में 19, जून माह में 75, जुलाई माह में 263, अगस्त माह में 765 तो सितम्बर माह में इनकी संख्या बढ़कर 1134 यानि प्रतिदिन 37.8 मरीज हो गई। जिले में अब तक कुल 2288 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये जिनमें 1922 स्वस्थ्य हो चुके हैं यानि कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आनुपातिक प्रतिशत 84 रहा है। जबकि इस माह में 21 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिन्हें मिलाकर कुल मृतक मरीजों की संख्या 30 हो गई है।


जिले में अब तक 43071 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है जिनमें से 40875 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि 2288 मरीज निकल चुके हैं, जिनमें 30 की मृत्यु हो चुकी है। 1922 मरीज जहां ठीक हो चुके हैं वहीं 336 एक्टिव मरीज हैं, जिनका कोविड हाॅस्पिटल समेत होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। जिले में संक्रमण पर रोक लगाये जाने के लिए अब तक 486 एरिया को हाॅटस्पाॅट घोषित किया जा चुका है जिसमें 367 एरिया में 14 दिन तक कोई अन्य मरीज न मिल पर उन्हें विलोपित भी किया जा चुका है। जिले में 119 हाॅटस्पाॅट एरिया अभी भी एक्टिव हैं।

बताते चलें कि जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की शुरुआत अप्रैल माह में 4 तब्लीगी जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद हुई थी, उस समय प्रदेश के गिने-चुने जिलों में ही कोरोना संक्रमण अपनी पहुंच बना सका था। इन चार जमातियों के संक्रमित निकलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था और आम नागरिक में कोरोना संक्रमण को लेकर भय व्याप्त हो गया था, लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया था, पर फिर भी नियमित अंतराल से जिले में संक्रमित मरीजों का निकलना शुरू हो गया और सितम्बर माह में प्रतिदिन करीब 37.8 के औसत से 1134 मरीज निकले हैं। इस माह में सबसे अधिक मरीजों का निकलना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है। वहीं आम नागरिकों की लापरवाही इतनी बढ़ गई है कि वह घरों से निकलते समय संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तक भी नहीं लगा रहे हैं।

अप्रैल – 13 (प्रतिदिन – 0.43) मरीज।
मई – 19 (प्रतिदिन – 0.61) मरीज।
जून – 75 (प्रतिदिन – 2.50) मरीज।
जुलाई – 263 (प्रतिदिन – 8.48) मरीज।
अगस्त – 765 (प्रतिदिन – 25.50) मरीज।
सितम्बर – 1134 (प्रतिदिन – 37.80 ) मरीज।
जबकि स्वास्थ्य होने वाले 1922 मरीजों का अनुपात 84 प्रतिशत रहा है।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 43071
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 40875
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 828
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2288
अब तक ठीक हुये मरीज – 1922
बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 19
बुधवार को ठीक हुये मरीज -31
बुधवार को लिये गये सैम्पल -951
एक्टिव केसो की संख्या -336
मृत्यु केस – ३०

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...