Breaking News

औरैया: कोरोना संक्रमित मरीजों व तीमारदारों की मदद को स्वयं आये आगे जिलाधिकारी

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके तीमारदारों की मदद के लिए बुधवार को जिलाधिकारी स्वयं आये आगे और उन्होंने पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्केनर, मास्क व सेनिटाइजर जिला अस्पताल को दान किया है।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सौ शैय्या जिला अस्पताल की कोविड एल-टू फैसिलिटी में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संरक्षण ट्रस्ट एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकारी औरैया द्वारा निःशुल्क भोजन, आयुर्वेदिक काढ़ा, भाप व फल आदि की व्यवस्था के लिए मेडीकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, ईट-भट्टा एसोसिएशन, व्यापार मण्डल एवं आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा की थी।

उन्होंने आज कोरोना संक्रमित मरीजों और तीमारदारों की मदद हेतु स्वयं 15 पल्स ऑक्सोमीटर, 20 थर्मल स्केनर, दो‌ हजार ट्रिपल लेयर मास्क व दो सौ लीटर सेनेटाइजर दान किया है। उन्होंने पल्स‌ ऑक्सोमीटर व थर्मल स्केनर कोविड फैसिलिटी के इंचार्ज सीएमएस डाक्टर प्रमोद कटियार को जबकि सेनेटाइजर व मास्क निशु:ल्क कोरोना सेवा शिविर हेतु उपजिलाधिकारी सदर रमेश को दिये।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...