• सभी के सहयोग से नकलविहीन सेमेस्टर परीक्षा कराई जायेगी- कुलपति
• 494 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक व परास्नातक के 5 लाख 38 हजार 270 परीक्षार्थी शामिल होंगे
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित स्नातक प्र्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 3 दिसम्बर से शुरू होगी।
स्ट्रेस से बचने के लिए सात घण्टे नीद जरूरी- डॉ आलोक मनदर्शन
वहीं एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से प्रारम्भ होगी। यह परीक्षा 494 केन्द्रों पर होगी जिनमें 5 लाख 38 हजार 270 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्नातक परीक्षा में 436541 व परास्नातक में 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्राचार्यों एवं केन्दाध्यक्षों के साथ आनलाइन बैठक की। कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप नकलविहीन व सीसीटीवी की निगरानी में सेमेस्टर परीक्षा कराई जायेगी। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया इस स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 494 परीक्षा केन्द्र बनाये गए। स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा तीन पालियों में, परास्नातक की दो पालियों में परीक्षा कराई जायेगी। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के विभिन्न जिलों में 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन पड़ताल की जायेगी। कुलपति ने बताया कि केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। अंत में कुलपति प्रो गोयल ने कहा कि सभी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सभी केन्द्रों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए है। 3 दिसम्बर से स्नातक की परीक्षा शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी। वहीं 8 जनवरी से परास्नातक सेमेस्टर की परीक्षा प्रारम्भ होगी। तीन पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 11ः30 से दोपहर 1ः30 तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2ः30 से सायं 4ः30 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि स्नातक की परीक्षा में 436541 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
स्ट्रेस से बचने के लिए सात घण्टे नीद जरूरी- डॉ आलोक मनदर्शन
वहीं परास्नातक में 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।नकलविहीन परीक्षा के लिए जिले के डीएम व एसएसपी को सूचित किया जा चुका है। गत वर्ष की भांति परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी। बैठक में समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह