• सीसीटीवी व सचलदल की निगरानी में नकलविहीन सेमेस्टर परीक्षा होगी
• 494 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक सेमेस्टर में 4 लाख 36 हजार 541 परीक्षार्थी शामिल होंगे
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम पाठ्यक्रम की प्र्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 3 दिसम्बर से शुरू होगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सात जनपदों में 494 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है जिनमें 4 लाख 36 हजार 541 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
संभल जाने से रोकने पर कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प; अजय राय बोले- प्रतिबंध हटने के बाद जाएंगे
इस स्नातक परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 578 छात्राएं व 1 लाख 95 हजार 263 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। वहीं एनईपी एमए, एमएससी, एमकाॅम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 08 जनवरी से दो पालियों में प्रारम्भ होगी। इसमें 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सभी केन्द्रों को शासन की मंशानुरूप परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिया गया है।
Please watch this video also
विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए विभिन्न जिलों में 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है। इसके अलावा पांच सचलदल नियुक्त किए गए है। विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
स्नातक सेमेस्टर प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक कराई जायेगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 11ः30 से दोपहर 1ः30 तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2ः30 से सायं 4ः30 बजे तक चलेगी। नकलविहीन परीक्षा के लिए जिले के डीएम व एसएसपी को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया कर दिया गया है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह