Breaking News

भारत की मदद से भूटान में स्थापित होंगी विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं

थिम्पू। भारत की वित्तीय सहायता से क्रिकेट और शूटिंग के लिए भूटान में स्थापित होने वाले रामा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की रविवार को आधारशिला रखी गई। भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला ने प्रधानमंत्री ल्योंचेन शेरिंग तोबगे और भूटान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष प्रिंस जिग्येल उग्येन वांगचुक की उपस्थिति में यहां भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लिया।

‘ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर 100% शुल्क की धमकी के मायने अभी तय नहीं’, बोले पूर्व आरबीआई गवर्नर

भारत की मदद से भूटान में स्थापित होंगी विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं

भूटान-भारत मैत्री परियोजना के तहत बनने जा रहे रामा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भूटान में क्रिकेट और शूटिंग के लिए एक परिवर्तनकारी केंद्र के रूप में माना जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधाएं होंगी। 39 एकड़ में फैले इस परिसर में क्रिकेट के मैदान, शूटिंग रेंज, एथलीट आवास और सहायक सुविधाएं जैसे कि व्यायामशाला और चिकित्सा सेवाएं भी शामिल होंगी, जो कि भूटान में खेलों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Please watch this video also

थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास ने आधारशिला समारोह से संबंधित भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड की एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा इस महत्वपूर्ण अवसर पर भूटान ओलंपिक समिति और भूटान क्रिकेट परिषद बोर्ड को बधाई। भूटान में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहयोग करना भारत सरकार के लिए सौभाग्य की बात है।

भारतीय राजदूत दलेला ने अपने भाषण में इस पहल के लिए अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त करते हुए भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। भूटान ओलंपिक समिति के एक बयान के अनुसार, भूटान-भारत मैत्री परियोजना के तहत वित्तपोषित इस प्रोजेक्ट में 667 मिलियन भूटानी नगुल्ट्रम खर्च होंगे। इसका उद्देश्य भूटान को इन खेलों में एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

भारत की मदद से भूटान में स्थापित होंगी विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं

बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत अपने करीबी पड़ोसी देशों की विभिन्न क्षेत्रों में मदद करता रहा है। भारत स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के साथ ही विभिन्न प्रोजेक्ट्स के तहत ऊर्जा और जलविद्युत क्षेत्र में भी भूटान की मदद कर रहा है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट वाली खबर पर केआरके ने ली चुटकी, कहा- ‘बेशक वो…’

विक्रांत मैसी यूं तो इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में ...