अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) की नॉन एनईपी पीजी, यूजी वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं मंगलवार से दो पालियों में शुरू हुई। आवासीय परिसर के प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा का विश्वविद्यालय कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रथम पाली में एमबीए भवन, आईआईटी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
वही द्वितीय पाली में प्रचेता भवन में यूजी वोकेशल पत्रकारिता पाठ्यक्रम के सेमेस्टर परीक्षा का जायजा लेते हुए परीक्षा व्यवस्था को परखा। परीक्षा नियंत्रक विनय सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की नॉन एनईपी परीक्षाएं शुरू हो गई है। इस दो पालियों की सेमेस्टर परीक्षा में एक हजार परीक्षार्थी शामिल है। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वांह्न 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक चल रही है।
उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर की नाॅन एनईपी सेमेस्टर परीक्षा में एलएलएम पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 27 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक चलेगी। वहीं बीबीए और बीसीए की दूसरे, चैथे और छठवें सेमेस्टर की मेन और बैक पेपर की परीक्षाएं 2 जुलाई से 7 जुलाई तक व आईईटी परिसर में संचालित एमटेक फुल और पार्ट टाइम की परीक्षा 2 जुलाई से 4 जुलाई तक सम्पन्न होगी। एमबीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 जून और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जुलाई से 23 जुलाई तक कराई जायेगी।
वहीं बीटेक दूसरे, चौथे व छठवें और एमसीए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 जुलाई से 15 जुलाई तक एवं बीटेक आठवें सेमेस्टर और एमसीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी। इसी क्रम में बैचलर इन फार्मेसी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 25 जून से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि कुुलपति के निर्देश पर सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।