Breaking News

सुरक्षा और संरक्षण के लिए मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस: मुकेश प्रताप

विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 5 जून 1972 में की थी, हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण सुरक्षा की तरफ से पहला कदम माना जाता है। इसे पहली बार 1973 में कुछ खास लोगों के साथ मनाया गया। इसके बाद से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से पेड़ों को लगाकर मनाया जाता है। जिससे पर्यावरण और उसका वातावरण बिल्कुल शुद्ध हो जाए।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोतवाली बिधूना में क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला के साथ वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस मौके पर उनके साथ दारोगा सुरजीत, दारोगा अख्तर अली, दारोगा उदयवीर, कैलाश राजपूत, चंद्रेश समेत समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...