Breaking News

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के पहल पर अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास में 10 केजी की दो वाशिंग मशीनें लगाई गई। हायर कम्पनी की ओर से आईओटी मोबाइल एप से लैस वाशिंग की सौगात छात्राओं को उपलब्ध कराई गई जिसका विवि की कुलपति ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

अस्थिर दुनिया में पहले से कहीं महत्वपूर्ण हैं भारत-ईयू संबंध- जयशंकर

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

इससे पहले छात्रावास की छात्राएं पुरानी वाशिंग मशीन से अपने कपड़े की धुलाई करती रही है, इससे ज्यादा समय जाया होता था। कुलपति ने छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए आईओटी मोबाइल एप से लैस वाशिंग मशीन की सौगात दी।

7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

कुलपति के इस प्रयास से छात्राओं में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि हाॅस्टल में उच्च तकनीकी से लैस वाशिंग मशीन की नितान्त आवश्यकता रही है जिसे कुलपति द्वारा पूरा किया गया। इससे पढ़ाई के लिए समय की बचत होगी। छात्रावास की वार्डन डाॅ गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के दिशा-निर्देशन में हायर कम्पनी की ओर से आईओटी स्मार्ट दो वाशिंग मशीन लगाई गई है, जो 10-10 केजी की है।

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

छात्राओं को मोबाइल एप के माध्यम से रोस्टर से कपड़ों की धुलाई होगी। इसका लाभ 120 से अधिक छात्राओं को मिलेगा। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो गंगाराम मिश्र, डाॅस्वाति सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

महाकुंभ 2025 भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाएगा

About Samar Saleel

Check Also

पीयूष सिंह चौहान ने IACC चर्चा में शिक्षा के लिए मजबूत बजट आवंटन और नीतिगत सुधारों को सराहा

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने हाल ही में इंडो-अमेरिकन ...