Breaking News

7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी। इन दो पालियों की परीक्षा के लिए विभिन्न जनपदों में कुल 14 केन्द्र बनाये गए है जिसमें 21,603 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी की गई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में एलएलबी सेमेस्टर की परीक्षा कराई जायेगी। पारदर्शीपूर्ण परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों को सूचित किया गया है।

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा 7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू हो रही है जो 14 फरवरी तक चलेगी। दो पालियों की एलएलबी परीक्षा में 21,603 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय में 15,614 व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा में 5989 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1ः30 से सायं 4ः30 बजे तक होगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पीयूष सिंह चौहान ने IACC चर्चा में शिक्षा के लिए मजबूत बजट आवंटन और नीतिगत सुधारों को सराहा

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने हाल ही में इंडो-अमेरिकन ...