Breaking News

मोबिल्लापुर एवं मल्हौर स्टेशनों के निकट प्राथमिक विद्यालयों में चलाया गया जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में संरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य हेतु मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन लखनऊ में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन में आज मोबिल्लापुर एवं मल्हौर स्टेशनों के निकट प्राथमिक विद्यालयों में समाडि, इंजी, सिग्नल एवं यातायात के संरक्षा सलाहकारों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत बच्चों को संरक्षा ज्ञान दिया गया।

मोबिल्लापुर एवं मल्हौर स्टेशनों के निकट प्राथमिक विद्यालयों में चलाया गया जागरूकता अभियान

संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटको तथा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा रेल लाइन किनारे जानवरों को न आने देने के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चों में 450 संरक्षा पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।

👉उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली 27 नवंबर से लखनऊ में

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने गोंडा कचहरी करनैलगंज खंड पर किया 25 केवी एसी, सिंगल फेस तीसरी लाइन का निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने आज गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड ...