अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से राम मंदिर के नक्शे को पास कर दिया गया है। मंदिर के लिए 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया और करीब 13000 वर्ग मीटर का कवर्ड एरिया का नक्शा पास किया गया है। इनमें 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में भव्य राम मंदिर बनेगा और बाकी मंदिर का प्रागण होगा।
मंदिर निर्माण में जुटी टीम की माने तो भगवान राम का भव्य मंदिर करीब 36 से 40 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मंदिर की खास बात यह रहेगी कि इसमें लोहे की जगह तांबे की छड़ का प्रयोग किया जाएगा। ताकि मंदिर की उम्र लंबी बनी रहे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर की आयु कम से कम एक हजार वर्ष होगी। राम मंदिर निर्माण के लिए लार्सन एंड टूब्रो (L&T) कंपनी के अलावा आईआईटी के इंजीनियरों की मदद ली जा रही है।