Breaking News

आजमगढ़: महापर्व छठ के मौके पर घाट पर दीया जलाने गया किशोर तालाब में डूबा, गांव में पसरा सन्नाटा

त्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार को छठ पूजा के दौरान सुबह एक तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। रानी की सराय थाना क्षेत्र की है। तमौली गांव निवासी राहुल (20) पुत्र हेमंत यादव की मां छठ का व्रत रखी थी।  सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूरा परिवार गांव स्थित तालाब पर गया था। सुबह लगभग पांच बजे राहुल तालाब में नहाने के लिए उतरा। अचानक वह गहरे पानी में समा गया।

स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन असफल रहे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। सुबह आठ बजे के लगभग राहुल का शव पोखरे से बरामद किया। घाट पर मौजूद परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। उसकी मां बेसुध हो गई। राहुल के एक भाई और एक बहन बताए गए हैं।आनन-फानन में उसे तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मान सिंह सिंगरामभ इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। युवक की मौत के बाद गांव में मातम फैल गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मान सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

About News Room lko

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...