Breaking News

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए नहीं आ पाएंगे आजम खान, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

यूपी की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ नहीं ले पाएंगे. कोर्ट ने जेल प्रशासन की ओर से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है. आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

यूपी विधानसभा में चुनाव जीतकर आए सभी 403 नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. सबसे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बतौर विधायक पद व गोपनीयता की शपथ ली थी, जिसके बाद सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी विधायक पद की शपथ दिलाई गई.

आपको बता दें कि आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं. उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से सांसद पद पर रहते हुए रामपुर शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

About News Room lko

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...