Breaking News

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, भारत के सामने रखा 180 रन का लक्ष्य

धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड  कप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके सामने अब इस वैश्विक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की चुनौती है.. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रन बनाए और बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य दिया है.

भारत का आज यानी 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश से सामना होगा. हालांकि इस मैच में बारिश और खराब मौसम जरूर फैंस का मजा किरकिरा कर सकते हैं. बांग्लादेश ने सात ओवर में 66 रन बना लिए हैं. बारिश के कारण फिलहाल मैच रोक दिया गया है. #बांग्लादेश इस समय डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत से 17 रन आगे है.

अगर मैच यहां से नहीं खेला गया तो बांग्लादेश की टीम मैच जीत जाएगी. भारतीय टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में तीन में से दो मैच जीते हैं. उसे पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जरूर हार झेलनी पड़ी, रोहित शर्मा एंड कंपनी की भिड़ंत बांग्लादेश से होनी है. यह मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...