Breaking News

बरेका निर्मित 1000वां विद्युत रेल इंजन WAG9HC “सहस्‍त्र” राष्‍ट्र को समर्पित

वाराणसी। महाप्रबन्‍धक अंजली गोयल ने आज न्‍यू लोको टेस्‍ट शॉप में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड नियामों का पालन सुनिश्चित करते हुए बनारस रेल इंजन कारख़ाना द्वारा निर्मित 1000 वें विद्युत रेल इंजन WAG9HC “सहस्‍त्र” का बरेका के वरिष्‍ठ अधिकारियों, उत्‍पादन की प्रगति में सहयोग करने वाले कर्तव्‍यनिष्‍ठ महिला, पुरूष कर्मचारियों के साथ विधिवत् पूजन के साथ हरी झंडी दिखाकर राष्‍ट्र की सेवा में समर्पित किया।

इस अवसर पर महाप्रबन्‍धक महोदया ने बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को बधाई दी। इसके पूर्व महाप्रबंधक महोदया ने उक्‍त लोको का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्‍ता, कारीगरी, सुरक्षा, संरक्षा, हाउस कीपिंग में और अधिक सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्‍होंने कहा कि बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कड़ी मेहनत एवं लगन के फलस्‍वरूप वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद 281 विद्युत रेल इंजनों का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है।

बरेका में यह उत्‍पादन किसी भी वित्‍तीय वर्ष में कार्य दिवसों के मामलों में सबसे अधिक है। विदित हो कि बरेका में विद्युत रेल इंजन निर्माण की गाथा वर्ष 2016-17 में 2 विद्युत रेल इंजन से शुरू हुई थी, जो वर्ष 2017-18 में 25, वर्ष 2018-19 में 145, वर्ष 2019-20 में 272, वर्ष 2020-21 में 275 तथा वर्ष 2021-22 में आज 22 जनवरी 2022 तक 281 विद्युत रेल इंजन निर्माण कर अपने पिछले सभी कीर्तिमान को ध्‍वस्‍त कर दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि उपरोक्त 6000 अश्व शक्ति WAG9HC विद्युत लोको संख्या 41379 उत्‍तर रेलवे के खानआलमपुरा मार्शलिंग यार्ड को भेजा जा रहा है। लोकार्पण के अवसर पर हर‍ि झंडी दिखाने वाले महिला कर्मचारी मंजु यादव, गितांजली मिश्रा, अनिता देवी, बसंती देवी, प्रियंका स्‍वरूप, प्रिती वाही तथा पुरूष कर्मचारियों में अमरनाथ यादव, सुरेश शर्मा ने महाप्रबंधक महोदया के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया।

इस अवसर पर मुख्‍य रूप से प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख वित्‍त सलाहकार योगेश कुमार श्रीवास्‍तव, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर संतोष शुक्‍ला, प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. देवेश कुमार, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी सहित वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक विजय उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...