Breaking News

‘सिकंदर’ से पहले साउथ डायरेक्टर्स संग सलमान ने किया काम, जानिए क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल

दक्षिण भारतीय निर्देशक ए आर मुरुगदास (A R Murugadoss) निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ (Film Sikandar) में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते देख दर्शक खुश हो गए हैं। साथ ही फिल्म का ड्रामा, इमोशन भी सलमान (Salman) के फैंस को भाया है। फिल्म ‘सिकंदर’ से पहले भी कई दक्षिण भारतीय निर्देशकों संग सलमान ने काम किया है। जानिए, उन फिल्मों के बारे में? और बॉक्स ऑफिस पर उन्हें क्या प्रतिक्रिया मिली थी?

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

‘सिकंदर’ से पहले साउथ डायरेक्टर्स संग सलमान ने किया काम, जानिए क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल
वांटेड

साल 2009 में सलमान खान ने प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘वांटेड’ में अभिनय किया। यह एक्शन, थ्रिलर फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म ‘पोकीरी’ की रीमेक थी। फिल्म ‘वांटेड’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में लगभग 60.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म में सलमान की हीरोइन के तौर पर आयशा टाकिया नजर आईं। वहीं विलेन के रोल में साउथ फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज नजर आए।

बॉडीगार्ड

सलमान खान और करीना कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ साल 2011 में रिलीज हुई। इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म में राज बब्बर, हेजल कीज, आदित्य पंचोली जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का बिजनेस किया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉडीगार्ड’ 189 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। इस फिल्म को मलयालम फिल्म निर्देशक सिद्दीकी ने निर्देशित किया था।

About News Desk (P)

Check Also

पहलगाम हमले के बाद किराया बढ़ाने वाली विमानन कंपनियों से यात्रियों को अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराए सरकार : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...