Breaking News

 दीपावली से पहले सरकार ने सस्ती दरों पर सोना खरीदने का दिया मौका

धनतेरस व दीपावली से पहले सरकार ने सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है. निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत सस्ता सोना खरीद सकते हैं. इस योजना का फायदा आप आज से यानी 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक उठा सकते हैं. इसकी बिक्री पर होने वाले फायदा पर इनकम टैक्स नियमों के तहत छूट मिलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक इसे सरकार की ओर से 30 अक्टूबर को जारी करेगा.

इस स्कीम के तहत ग्राहक 3,835 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं. वे निवेशक जो इसके लिए औनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं व इसका पेमेंट भी औनलाइन करना चाहते हैं उन्हें प्रति ग्राम पर 50 रुपये तक छूट मिलेगी. इस योजना में निवेश के लिए आपको कम से कम 1 ग्राम गोल्ड में निवेश करना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, गोल्ड बॉन्ड को सब्सक्रिप्शन के लिए एक बार फिर दिसंबर में 2-6 दिसंबर, फिर जनवरी 2020 में 13-17 जनवरी, 3-7 फरवरी, 2 से 6 मार्च के लिए खोला जाएगा.

कैसे पाएं आयकर छूट

गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 वर्ष की होती है व इस पर सालाना 2.5 फीसद का ब्याज मिलता है. इस पर मिलने वाला ब्याज निवेशक के कर स्लैब के अनुरूप कर योग्य होता है, लेकिन इस स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं होती है. निवेशकों को समझना होगा कि अगर बॉन्ड को तीन वर्ष बाद व आठ वर्ष की मैच्योरिटी पीरियड के पहले बेचा जाता है तो इस पर 20 फीसद की दर से लांग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) कर लगेगा, लेकिन मैच्योरिटी पीरियड के बाद बेचने पर मिलने वाला ब्याज करमुक्त रहेगा. कोई भी आदमी किसी एक वित्तीय साल में कम-से-कम एक ग्राम व अधिकतम 500 ग्राम तक निवेश कर सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आरंभ नवंबर, 2015 में की गई थी. इस स्कीम का लक्ष्य फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाने के लिए किया गया था.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

इस स्कीम में निवेशक सोने में पैसा निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें फिजिकल फॉर्म में सोना रखने की आवश्यकता नहीं होती. स्कीम में निवेशकों को प्रति यूनिट गोल्ड में निवेश का मौका मिलता है, जिसकी मूल्य इस बुलियन के मार्केट मूल्य से जुड़ी होती है.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...