Breaking News

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात, डेढ़ घंटे तक चली बातचीत

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की भूमिका को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं। आज उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में राज ठाकरे के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं।

राज ठाकरे के दादर स्थित निजी आवास पर दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई।मंत्रिमंडल विस्तार से पहले दोनों के बीच हुई मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे एकनाथ शिंदे कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि फ्लोर टेस्ट और स्पीकर के चुनाव के दौरान एमएनएस के इकलौते विधायक ने बीजेपी-शिंदे गुट वाली शिवसेना के समर्थन में वोट किया था।इससे पहले महाराष्ट्र में सियासी संकट के समय भी एकनाथ शिंदे की राज ठाकरे से बातचीत की खबर सामने आई थी।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए इस खबर झूठी और शरारती बताया था। उन्होंने कहा कि कोई जानबूझकर इस खबर को फैला रहा है और माहौल बना रहा है।

About News Room lko

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...