Breaking News

ईरान में यात्री सवार प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले आई ये आपदा, लोगो के बीच मचा दहशत का माहौल

ईरान में यूक्रेन के यात्री प्लेन क्रैश की समाचार से अच्छा पहले भूंकप के झटके महसूस किए गए थे भूंकप की तीव्रता 4.9 मापी गई ऐसा बताया जा रहा है कि बुशेहर के परमाणु ऊर्जा केन्द्र के पास भूंकप के झटके महसूस किए गए यूनाइटेड स्टेट जिओलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूंकप का केन्द्र बोराजजान का दक्षिण पूर्व क्षेत्र रहा

इसके झटकों के चंद मिनटों बाद ही तेहरान इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर यूक्रेन के विमान के क्रैश होने की समाचार आई थी इस विमान में 170 से ज्यादा यात्री सवार थे संसार के कई पत्रकारों ने प्लेन क्रैश  भूंकप की घटना को अमेरिका-ईरान के बीच चल रहे प्रयत्न से जोड़कर देखा है बता दें कि अमेरिकी स्‍ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु के बाद बदले की कार्रवाई में ईरान ने इराक में अमेरिकी फौज के 2 ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया

अमेरिका के फॉक्स न्यूज चैनल की एंकर हीदर चाइल्डर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से लिखा, ‘जैसे कि आज रात इराक में ईरानी मिसाइल हमला हुआ था- तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा यूक्रेन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया  यह आ रहा है कि # ईरान के # बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास 4.9 तीव्रता का भूकंप आया ‘

बता दें कि अमेरिकी स्‍ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु के बाद बदले की कार्रवाई में ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी फौज के 2 ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किए जाने के तुरंत बाद यह विमान एक्सीडेंट हुआ है

इराक में ईरानी हमले पर रिएक्शन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘सब अच्छा है (All is well) हमले से नुकसान का आकलन जारी है हमारे पास संसार की सबसे ताकतवर फौज है कल प्रातः काल बयान जारी करूंगा ‘

 

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, पड़ोसी के लिए आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियां बना रहा ड्रैगन

चीन, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने में जुटा है। इसी के तहत ...