Breaking News

सुलेमानी के मर्डर के बाद एक बार फिर अमेरिका ने इराक के एयरबेस पर दागी एक दर्जन मिसाइलें

पिछले दिनों अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मर्डर किए जाने के बाद बुधवार को ईरान ने इराक में उपस्थित अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट हमले किए जंहा रिपोर्ट्स के अनुसार उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं इस एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं वहीं वैसे इस हमले में अमेरिका  गठबंधन सेनाओं को हुए किसी नुकसान की समाचार नहीं मिली है इसी बीच अमेरिका ने अपनी नागरिक उड़ानों को खाड़ी, इराक  ईरान में प्रतिबंधित कर दिया है

सूत्रों से मिली जानकारी के बाद इस बात का पता कझला है कि हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ मीटिंग कर रहे हैं अमेरिकी रक्षा ऑफिसर ने बताया कि लगभग साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी  गठबंधन सेनाओं के ठिकानों पर एक दर्ज से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया गया वहीं पेंटागन ने बयान जारी करके बोला है कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है ईरानी कमांडर जनरल सुलेमानी की मर्डर के बाद से ही ईरान ने अपने तेवर कठोर किए हुए हैं पहले से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि ईरान आक्रामक कदम उठा सकता है

जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सार्वजनिक मामलों के लिए अमेरिकी रक्षा सचिव के सहायक जोनाथन हॉफमैन ने बताया कि 7 जनवरी 2020 को शाम 5.30 बजे (ईएसटी) ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना  गठबंधन बलों पर एक दर्जन से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया वहीं जब इस बारें में बात की गई तो हॉफमैन ने कहा, यह स्पष्ट है कि ये मिसाइलें ईरान ने लॉन्च की थीं  कम से कम दो इराकी सैन्य बेसों अल-असद  इरबिल को निशाना बनाया जहां अमेरिकी सेना  गठबंधन सेना ठहरी है

About News Room lko

Check Also

मलयेशिया के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, आपसी रिश्तों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

भारत और मलयेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आ रही है। दोनों देशों के ...