Breaking News

उत्तराखंड चुनाव से पहले राज्य के सभी निजी स्कूलों को एक बड़ा तोहफे देने की तैयारी में हैं सरकार

उत्तराखंड सरकार से मान्यता के बावजूद अनुदान से वंचित अशासकीय स्कूलों को सरकार राहत दे सकती है। सरकार ने शिक्षा निदेशालय से वित्त विहीन मान्यता वाले स्कूलों का ब्योरा तलब किया है।

सरकार ने वित्तीय सहायता ले रहे स्कूलों पर हो रहे खर्च और नए स्कूलों को आर्थिक सहायता पर होने वाले खर्च की तुलनात्मक जानकारी मांगी है।  बेसिक शिक्षा शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने सभी डीईओ से तत्काल अशासकीय स्कूलों पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

कोरेाना संक्रमण की वजह से सरकार ने पिछले साल नई नियुक्ति की प्रक्रिया बीच में ही स्थगित कर दिया था। संपर्क करने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द खोलने के संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब सभी स्कूल खुल चुके हैं। शिक्षकों की कमी पर सरकार गंभीर है। इस विषय में भी जल्द से जल्द निर्णय कर लिया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...