Breaking News

यूपी: BJP की कार्यसमिति बैठक से पहले आज पार्टी हटाएगी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम से पर्दा, आखिर किसे मिलेगी सत्ता ?

2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सफलता पाने के बाद वर्तमान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मंत्री बना दिया है।स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना है.

लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही है. कार्यसमिति की बैठक को देखते हुए आज नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना है। पार्टी ऐसे चेहरे पर दावा लगाना चाहती है जो पार्टी की नीतियों को निचले स्तर तक ले जाने में कामयाब हो।

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि यूपी बीजेपी आज ही राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. पार्टी 11 सीटों पर 8 प्रत्याशियों को उतारेगी. इनमें से कुछ के नाम की घोषणा आज और कुछ की कल हो सकती है.

बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।  यह सस्पेंस आज (28 मई) खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा आज यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है।

 

About News Room lko

Check Also

खाने के सामान में थूकने, फर्जी नाम से बेचने पर अंकुश लगाने का आएगा अध्यादेश, नेमप्लेट होगी अनिवार्य

लखनऊ। खाद्य पदार्थों में थूकने, फर्जी नाम से बेचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के ...