Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में आज (8 अगस्त) को नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ की उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी के दिशा निर्देशन में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में 23 कैडेट्स ने पुराने अखबार, प्लास्टिक की बोतल, लिफाफे,पुराने पेन, लकड़ी का चम्मच, चूड़ियां,बोरा, दफ्त,गत्ता, पुरानी धोती, दुपट्टा आदि से अत्यंत सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया और आजादी की 50वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए अपनी कृतियों में तिरंगे को भी प्रदर्शित किया।

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ सुनीता द्विवेदी, डॉ संगीता कोतवाल, डॉ शर्मिता नंदी, तथा डॉ आभा दुबे सभी ने कैडेट्स की कलाकृतियों की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- प्रथम कैडेट खुशी कनौजिया, द्वितीय नंदिनी सिंह, तृतीय कैडेट हफशा अफरोज, पुरस्कार सांत्वना ऋषिता सिंह। इसके अतिरिक्त कैडेट सुप्रिया गोपाल, ज्योति उपाध्याय, सोनी सिंह, खुशी सिंह, स्मिता जायसवाल, वर्षा यादव, कीर्ति रस्तोगी, ज्योति बिस्वाल, आकांक्षा पाल, प्रियांशी मिश्रा, त्रिनेत्री शर्मा, वैष्णवी, आयुषी शर्मा, तान्या कौशल, सपना कुमारी, सौम्या, दीपाली तिवारी, तनुजा कांडपाल, इन सभी की कलाकृतियों की सभी ने सराहना की।

About reporter

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...