Breaking News

Bamashah सेवा संस्थान के बैनर प्रारंभ होंगे सेवा प्रकल्प

बीनागंज। भामाशाह Bamashah सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र के कुंभराज से सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए हैं। कुंभराज में जरूरतमंद लोगों के लिए संपन्न परिवारों से उनके उपयोग में ना आने वाली वस्तुएं संग्रहित कर वितरित की जा रही हैं। इसके लिए एक स्थान भी तय किया गया है। भामाशाह सेवा संस्थान के फाउंडर अभिषेक जैन एडवोकेट द्वारा जानकारी दी गई कि अब सेवा प्रकल्प चाचौड़ा , बीनागंज तथा जिला मुख्यालय पर भी प्रारंभ किए जा रहे हैं इस संबंध में योजना बन चुकी है। कुंभराज में संदेश अग्रवाल के नेतृत्व में भामाशाह सेवा संस्थान का संचालन हो रहा है जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।

Bamashah सेवा संस्थान ने तय किया

भामाशाह Bamashah सेवा संस्थान ने तय किया है कि वह सहयोग के रूप में नगद राशि प्राप्त नहीं करेंगे सिर्फ जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए सामग्री एकत्रित करके वितरण करेंगे। कुंभराज में संदेश अग्रवाल वकील के ऑफिस के पास सामग्री का वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्राम पेंची के आईआरएस प्रद्युम्न मीना की धर्मपत्नी प्रियंका मीना के द्वारा भामाशाह सेवा संस्थान को 100 कंबल गरीबों में वितरित करने के लिए भेंट किए गए हैं जिनका वितरण योजना बद्ध तरीके से किया जाएगा।

कुंभराज के लोगों ने दिल खोलकर भामाशाह सेवा संस्थान को सामग्री उपलब्ध कराई है यहां तक की कई व्यापारियों द्वारा नया सामान भी उपलब्ध कराया है मूलतः भामाशाह सेवा संस्थान संपन्न परिवारों अनुपयोगी वस्तु वस्तु है जो किसी जरूरतमंद और गरीब परिवार के काम आ सके एकत्रित करके वितरित करता है।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...