Breaking News

मेरठ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश के नामचीन कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी

मेरठ शहर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर मंगलवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा। ईडी की टीम शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर पहुंची।

साक्षी, अमन और गीता ने शुरू की नई कुश्ती लीग, सिर्फ खिलाड़ी करेंगे संचालन, डब्ल्यूएफआई से मिलेगा समर्थन?

साकेत आवास समेत रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर और रिठानी व गगोल रोड पर फैक्टरी में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। देश के बडे़ एक्सपोर्टर्स में शारदा एक्सपोर्ट शामिल है। दो गाड़ियों में पहुंची आठ लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है।टीम की कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी तैनात है।

बताया गया कि ईडी ने कारोबारी के दिल्ली, चंडीगढ़ और नोएडा स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की है। शारदा एक्सपोर्ट का 100 से ज्यादा देशों में कारपेट और लकड़ी का फर्नीचर एक्सपोर्ट का काम है।

Please also watch this video

इस कार्रवाई में ईडी के हाथ क्या लगा, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। ईडी की शहर में दस्तक के बाद अन्य बड़े कारोबारियों में भी अफरातफरी का माहौल है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: में दो दिवसीय SPSS और मेटा-विश्लेषण का सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण विषयक कार्यशाला का उद्घाटन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को SPSS और मेटा-विश्लेषण का सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण (Meta-Analysis of ...