Breaking News

सीतापुर में चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई, प्रशासन की मौजूदगी में चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में सीतापुर के हरगांव नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पर आज अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

जिला प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पी.के. यादव, नायब तहसीलदार सदर सुधीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी हरगांव अरविंद सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी सहित देहात कोतवाली सीतापुर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग हाइवे के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया.

यहां नाले पर पड़ी टिन शैडों को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया.  हरगांव क्षेत्र में लोगों ने अपनी दुकानों और मकानों के आगे अवैध अतिक्रमण किया है जिसको आज प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाकर हटवाया गया.

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने बताया कि, लोगों ने अपनी दुकान और मकान के आगे नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे तुड़वाया जा रहा है. अब आगे इसके बाद कोई भी अवैध अतिक्रमण करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

About News Room lko

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...