20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भी रविवार को इस प्रतियोगिता से हट गए.
बीते महीने रफाल नडाल, डोमिनिक थीम और माटेओ बेरेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन खिताब जीतने वाले ज्वेरेव ने तीसरे दौर में फाइव सेटर जीतकर अपने सामने आए निशिकोरी की एक ना चलने दी।
अब सेमीफाइनल के लिए ज्वेरेव का सामना एलेजांड्रो फोकिना से होगा। 22 साल के इस स्पेनिश खिलाड़ी ने चार सेट तक चले मुकाबले में फेडरिको डेल्बोनिक को 6-4, 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई है।
39 साल के रोजर फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी. प्री क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होना था