Breaking News

Tandav सीरीज में बड़ा बदलाव, विवादों के बाद हटाए गए विवादित सीन

मुंबई। अली अब्बास जफर की हालिया रिलीज हुई सीरीज ‘तांडव’ ने पूरे देश में धमाल मचा दिया है। हालांकि ये धमाल पॉजिटिव ना होकर नेगेटिव तरीके से मचा है। शो में दिखाए गए विवादित सीन्स ने दर्शकों को काफी निराश किया है। साथ ही अबतक इसके खिलाफ कई लोगों ने कई शहरों में FIR दर्ज कराई है। वहीं, अब जनता के आक्रोश को बढ़ता देख सीरीज के मेकर्स ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। सीरीज से विवादित सीन हटा दिए गए हैं।

6 शहरों में FIR दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस हाल ही में सीरीज के मेकर्स से पूछताछ करने मुंबई आई थी। साथ ही ये भी खबरें थी कि पूछताछ के दौरान मेकर्स की गिरफ्तारी मुमकिन है। वहीं, अब हालिया आई अपडेट के मुताबिक तांडव वेब सीरीज से विवादित सीन और डायलॉग हटा दिए गए हैं। FIR के बाद सीरीज के मेकर्स ने ये कदम उठाया है।

कपिल मिश्रा का अली जफर पर पलटवार

तांडव पर बढ़ते विवाद को देखते हुए हाल ही में अली अब्बास जफर ने एक नोट जारी कर फैंस से माफी मांगी। जिसपर ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा- ‘अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिये। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।’

कंगना का मेकर्स पर सीधा निशाना

वहीं कपिल मिश्रा के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा,’माफी मांगने के लिये बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की ?’

अली अब्बास जफर का माफीनामा

विवाद को बढ़ता देख सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने नोट जारी कर जनता से माफी मांगी है। जिसमें उन्होंने लिखा है,’हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्‍यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्‍यों से जुड़ी कई सारी श‍िकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को भड़काया है।’

About Ankit Singh

Check Also

“1988 में खत्म हो सकता था आमिर खान का करियर,” डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने ...