Breaking News

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 8 गाड़ियां

 महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की इमारत में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग (Fire) बुझाने का काम लगातार जारी है।

आग सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 पर लगी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड यहीं तैयार की जा रही है। इस कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में भी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी है। इस पांच मंजिला इमारत को करोड़ों की लागत से बनाया गया था और इस इमारत में बडे़ पैमाने पर कोविशील्ड के प्रोडक्शन की योजना है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता, बोले- इस कॉन्फ्रेंस का फोकस वैश्विक दक्षिण पर

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ...