महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की इमारत में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग (Fire) बुझाने का काम लगातार जारी है।
आग सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 पर लगी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड यहीं तैयार की जा रही है। इस कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में भी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी है। इस पांच मंजिला इमारत को करोड़ों की लागत से बनाया गया था और इस इमारत में बडे़ पैमाने पर कोविशील्ड के प्रोडक्शन की योजना है।