अमेजन की पिछली 5G Revolution Sale में स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए थे, तो आपके लिए खुशखबरी है। अमेजन की यह धमाकेदार सेल एक बार फिर से यूजर्स के लिए लाइव है। आज से शुरू हुई यह सेल 25 जून तक चलेगी।
सेल में आप टॉप कंपनियों के बेस्ट सेलिंग और तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन्स को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप वनप्लस के फैन हैं, तो भी इस सेल में आपके लिए धांसू डील मौजूद है। इसमें आप OnePlus 11R 5G को 25 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है। बैंक ऑफर में यह फोन 1 हजार रुपये की छूट के साथ आपका हो सकता है।
इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 24,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 25,650 रुपये तक का हो जाता है। ऐसे में पुराने फोन के बदले फुल डिस्काउंट मिलने पर यह 39,999 – 25,650 यानी 14,350 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के अलावा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स रेट 360Hz का है। वनप्लस का यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 2@LANE स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में अड्रीनो 730 के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।