यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर है। मंगलवार शाम से बैंक ने अपनी ऑपरेशनल सर्विसेस फिर से शुरू कर दी हैं। बैंक के ट्विटर हैंडल से इस संबंध ट्वीट भी किया गया है। बैंक ने अपने ग्राहकों का धन्यवाद कलरते हुए लिखा है कि आपकी सहनशीलता एवं सहयोग के लिए हम आपके आभारी हैं। अब आप सभी सर्विसेज का आनंद ले सकते हैँ। आज की सेवाएं शुरू होने से स्पष्ट है कि अब ग्राहक खाते से 50,000 से ज्यादा रुपये की निकासी कर सकेंगे।
इससे पहले एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि 3 साल तक बैंक का एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। यस बैंक के नए गठित बोर्ड के अगले एमडी और सीईओ ने कहा कि बैंक के ऊपर से बुधवार शाम को सभी मोरेटोरियम हट गया। बीते तीन कारोबारी दिनों में यस बैंक के शेयर में 100 फीसदी से भी अधिक बढ़त दर्ज की गई है।
यस बैंक के शेयर में ये तेजी ऐसे समय में आई है जब कोरोना वायरस के संकट की वजह से भारतीय स्टॉक एक्सचेंज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यस बैंक के शेयर में करीब 60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।