बिधूना/औरैया। कस्बा के एक स्कूल से छोटे छोटे बच्चों को पुलिस थाने और गुरुद्वारा का भ्रमण कराया। इस भ्रमण कार्यक्रम द्वारा स्कूल का मुख्य उद्देश्य रहा कि बच्चे वास्तविकता से रूबरू हो सकें। बच्चे गुरुद्वारा देखने के बाद कोतवाली पहुँचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टॉफ सभी नौनिहालों से दोस्त बन कर मिले और उन्हें पूरा थाना दिखाया, सभी बच्चों के जलपान का प्रबंध भी कोतवाली में किया गया। इसके बाद बच्चों को दुर्गा मंदिर और पोस्ट ऑफिस ले जाया जायगा।
शुक्रवार को कस्बा बिधूना के रैपिड ग्लोबल स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को लोकल विजिट करायी गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य था कि नौनिहालों को उन जगहों की वास्तविकता के बारे में पता चल सके जिन जगहों को उन्होंने किताबों और पुस्तकों में पढ़ा था। स्कूल के शिक्षक, शिक्षाकाओं की निगरानी में बच्चों को पहले बेल रोड स्थित गुरुद्वारा ले जाया गया और वहाँ के बारे जानकारी दी गयी, उसके बाद सभी नौनिहाल बिधूना कोतवाली परिसर में पहुंचे। जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया। बाद में सभी बच्चों के जलपान का प्रबंध भी कोतवाली में किया गया, थाना पुलिस की तरफ से सभी बच्चों को बिस्कुट, टॉफी आदि वितरित किये गए।
बच्चों ने किया थाने का भ्रमण
बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक व आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है, इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें। पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
इसके अलावा बच्चों को यातायात नियमों की सीखे देने व उसका पालन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों की जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालक, हेल्पर की हमेशा पहचान रखें व उसका मोबाइल नंबर एवं पूरा पता अपने पास रखें।
वास्तविकता से रूबरू हुए बच्चे
रैपिड ग्लोबल स्कूल की शिक्षिका दीप्ति कमल राठौर ने कहा कि यह बच्चे लोकल विजिट के लिए कोतवाली आए है, उन्होंने कहा अब यहां से बच्चों को दुर्गा मंदिर पोस्ट, ऑफिस ले जाना है, गुरुद्वारा से हम अभी लौट कर आए हैं।
उन्होंने बच्चों के भ्रमण को लेकर कहा की इन्हें लोकल विजिट के लिए समय नहीं मिलता तो हमें लगता है कि यह जो पुस्तकों और किताबों में देखते और पढ़ते हैं कि यह पुलिस स्टेशन है ये पोस्ट ऑफिस है तो हमें इन बच्चों को दिखाना था की एक्चुअल में पुलिस स्टेशन और पोस्ट ऑफिस क्या होता है। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षका उर्मिला, स्नेहिल, सूजी, अंजली व शिक्षक कुलदीप अग्निहोत्री एवं प्रसून मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन